१४ वर्ष पूर्व गुमशुदा नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत पटौराटोला में वर्ष २००६ से १७ वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी के बाद पुलिस ने १४ वर्ष बाद उसे जबलपुर के गोहलपुर से कोतवाली पुलिस ने ८ दिसम्बर को दस्तायाब किया है। वहीं गुमशुदगी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक ने वर्ष २०१८ में ५ हजार रूपए के ईनाम की घोषणा भी की गई थी। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की २१ जून २००६ को १७ वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनो द्वारा ३० जून २००६ को दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने लगातार बीते १४ वर्षो से उसकी खोजबीन में जुटी रही। जहां मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक महिपाल सिंह, आरक्षक जगबहादुर एवं महिला आरक्षक श्वेता की टीम गठित कर उसे जबलपुर भेजा गया, जहां ८ दिसम्बर को पुलिस ने उसे बरामद करते हुए कोतवाली अनूपपुर ले आई है। जानकारी के अनुसार नागालिग गुमशुदा की वर्तमान में ३० वर्ष है, जहां उसने गोहलपुर में शादी कर ली थी और उसके दो बच्चे है।