पूरे देश को झकझोरकर रख देने वाले हैदराबाद गैंगरेप और हत्या की वारदात का पटाक्षेप भी बेहद नाटकीय और सनसनीखेज तरीके से हुआ है। हैदराबाद पुलिस ने इस बर्बर वारदात के चारों आरोपियों को कथित मुठभेड़ में मार गिराया है।
तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस का दावा है कि इन चारों आरोपियों को नेशनल हाईवे 44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारो आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसे हुआ एनकाउंटर
सभी आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड में भेजा था। वारदात की जांच के दौरान पुलिस इन चारों आरोपियों को उसी फ्लाईओवर के नीचे ले गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था,घटना सुबह 3:30 बजे की है। यहां पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जा रहा था। इसी दौरान धुंध का फायदा उठाते हुए उन्होंने भागने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं। जिसमें उनकी मौत हो गई।आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने की पुष्टि पुलिस आयुक्त ने की है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सड़क से लेकर संसद तक आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की जा रही थी। सभी आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की बात कह रहे थे।वही केस में चारों आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है. एनकाउंटर के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने की मिल रही है