इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुलपति का सम्मान समारोह आयोजित


अनूपपुर। कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा निवर्तमान कुलपति प्रो. टीव्ही कट्टीमनी का सम्मान समारोह आयोजित कर प्रो. टीव्ही कट्टीमनी को सम्मानित किया गया। आयोजन में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला शीला त्रिपाठी द्वारा श्रीमती कट्टीमनी को सम्मानित किया गया। कुलपति ने कहा कि कट्टीमनी होने के लिए सरलता, सक्रियता, संवेदनशीलता, जुझारूपान होना चाहिए। ऐसा नायक जो स्वयं से ज्यादा अपनी टीम के विषय में सोचता है। लीडर की क्षमता उसकी टीम पर निर्भर करती है। प्रो. कट्टीमनी मुझे ऐसी टीम सौंप कर जा रहें है, उनकी देन मेरा सौभाग्य है। मेरी कोशिश रहेगी कि विश्वविद्यालय न केवल राष्ट्रीय फलक पर अपितु अंतर्राष्ट्रीय फलक पर स्थापित हो। अकादमिक निदेशक प्रो. आलोक क्षोत्रिय ने कहा कि संस्था की प्रगति के दो उपादान होते है, पहला नेतृत्व दूसरा सामूहिक प्रयत्न। प्रो. कट्टीमनी सर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां प्राप्त की। यदि हम लक्ष्य बड़ा रखे तो प्रगति की राहें खुलती चली जाएगी और हमारे व्यक्तित्व में निखार आता जाएगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने कहा की कट्टीमुनी सदैव प्रयोगवादी रहे है, जिनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां प्राप्त की है। उनके व्यक्तित्व की सक्रियता, काम करने का जुनून और कभी हार नहीं मानना उन्हें विशिष्ट व्यक्तित्व बनाती है। पूर्व कुलपति प्रो. कट्टीमनी ने कहा कि मैने लगभग ६ वर्ष तक काम किया इस अवधि में विश्वविद्यालय ने जो कुछ भी उपलब्धियां प्राप्त की उसमें आप सभी का सहयोग मुझे सदैव मिला। परिवर्तन प्रकृति का नियम है। इस नियम को स्वीकारना होगा। आप सभी ने जो सम्मान, सहयोग मुझे दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूॅं। कार्यक्रम का संचालन उपकुलसचिव पूजा तिवारी ने किया।  कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image