कार्रवाई/खनिज विभाग ने अवैध परिवहन मामले में किया २२ वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर। कमिश्नर द्वारा खनिज के अवैध कारगुजारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश में और कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में खनिज विभाग ने दिसम्बर माह के दौरान लगभग २२ वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया है। जबकि खनिज विभाग द्वारा १ अवैध उत्खनन के साथ ३ प्रकरण अवैध भंडारण के भी दर्ज किए हैं। इस प्रकार दिसम्बर माह में अबतक लगभग २६ प्रकरण बनाए हैं। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि कलेक्टर के १८ दिसम्बर के आदेश में खनिज विभाग द्वारा पुलिस तथा राजस्व विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिसम्बर माह में अवैध परिवहन के २२ प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें ८ प्रकरणों के निराकरण में विभाग को राजस्व के रूप में १ लाख ०६ हजार २५० रूपए प्राप्त हुए है। शेष लम्बित १४ प्रकरणों से लगभग १ लाख ४० हजर रूपए राशि प्राप्ति की सम्भावना है। वहीं  खनिज विभाग द्वारा 01 प्रकरण अवैध उत्खनन का तथा 03 प्रकरण अवैध भंडारण के दर्ज किया गए हैं। जिसमें अन्य राजस्व की प्राप्ति होगी।  


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image