खास ख्याल रखने के बदले में घूस की रकम ली जा रही थी। 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। मगर सौदा 50 हजार में पक्का हुआ था।
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जेल प्रशासन के एक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा। कटघोरा उपजेल के प्रहरी डीएस परिहार का दावा था कि वह जेल के अंदर बंद कैदी को सारी सुविधाएं दिला सकते हैं। इसके एवज में इन्होंने 2 लाख रुपए घूस के मांगे। एक बंदी की पत्नी से 10 हजार रुपए लेते बुधवार को इन्हें पकड़ लिया गया। डीएस परिहार दोपहर के वक्त घूस की रकम लेने कटघोरा में एसबीआई बैंक एटीएम के पास पहुंचे थे। ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले में कटघोरा उपजेल में बंद शंकरलाल रजक का खास ख्याल रखने के बदले में घूस की रकम ली जा रही थी। शंकर की पत्नी रोहिणी रजक से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। मगर सौदा 50 हजार में पक्का हुआ था। इसकी जानकारी महिला ने एसीबी को दे दी।