खरगोन में टूटा वज्र ,पुलिस के 10 जवान जख्मी

खरगोन। हादसे में 10 जवानों को चोट लगी है। घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लाया गया।



खरगोन।जवानों को सनावद ले जा रहा वज्र वाहन गुरुवार सुबह ९ बजे सनावद रोड स्थित कुंडिया के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर वाहन दो हिस्सों में टूट गया। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन से गुरुवार की सुबह 10 पुलिस आरक्षकों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह वाहन सनावद जा रहा था।इसी दौरान गोगावां के समीप कुंडिया फाटे पर नहर की पुलिया को पार करने के बाद वाहन की बॉडी अलग होकर गिर गई। टायरों के सहारे चेसिस कुछ दूर रोड पर ही खड़ा हो गया। इससे वाहन में जवान बुरी तरह घबरा गए। वाहन के अंदर रखा सामान जवानों पर गिरा, जिससे वह चोटिल हो गए। घटना के बाद गोगावां थाने से टीआई दिलीप गंगराड़े सहित बल मौके पर पहुंचा। बताया जाता है कि यह नया वाहन पीएचक्यू से आया था। टीआई गंगराड़े ने बताया कि इस घटना में शुभम (22) पिता दर्शन के हाथ में चोट लगी है। अन्य जवान सत्यभान (24) पिता गोविंद, बनवारी (22) पिता विष्णु, अतुल (21) पिता लखन, अजीत (24) पिता हरिओम, जितेंद्र (24) पिता राजेश, विपिन (24) पिता रामकुमार, अमित (23) पिता जुगलकिशोर, प्रशांत (21) पिता हरिगोविंद व रमेश (21) पिता केसरसिंह को मामूली चोट लगी है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया गया।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image