कोल खदान में चोरी करने घुसे १० के खिलाफ हुई कार्यवाही


कोतमा,अनूपपुर । रामनगर थाना अंतर्गत आमाडांड कॉलरी खदान में घुस कर कॉलरी के सुरक्षा कर्मियो के मना करने के बावजूद कोयला चोरी करने एवं कॉलरी के सुरक्षा कर्मियो के साथ मारपीट करने एवं अपशब्दो का प्रयोग करने की लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने १० आरोपियों के खिलाफ धारा १५१ के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार ८, ९ एवं १० दिसम्बर को लगातार इन आरोपियों द्वारा खदान के अंदर पहुंचकर गार्ड से अभद्रता करने एवं आक्रोश में आकर मारपीट करने आमदा हुए तभी पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियो के मोके पर पहुंचकर समझाईश देने के बाद भी नही मनाने पर पुलिस ने धारा १५१ के तहत १० लोगो जिनमें दुर्गेश कुमार केवट पिता चुन्नी लाल केवट उम्र २१ वर्ष निवासी कुहका, संतू पुरी पिता पिता प्रवीन पुरी उम्र २० वर्ष निवासी सेमरा, रमेश मिश्रा पिता रामदास मिश्रा उम्र ३२ वर्ष निवासी सेमरा, जियालाल पिता द्ददी चौधरी उम्र ३३ वर्ष निवासी हर्री, राधे उर्फ राजेश दुबे पिता महावीर प्रसाद दुबे उम्र २ वर्ष निवासी मलगा, छविलाल चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी उम्र १९ वर्ष निवासी पतेराटोला आमाडांड, सुमेर सिंह गोड़ पिता प्रताप सिंह गोड़ उम्र २५ वर्ष निवासी निमहा, जीवनलाल पनिका पिता टुब्लू पनिका उम्र ३० वर्ष निवासी निमहा, मंडल सिंह गोड़ पिता रामसाय सिंह गोड़ उम्र ५८ वर्ष निवासी निमहा एवं मकरंद सिंह गोड़ पिता जीवन सिंह गोड़ उम्र ३० वर्ष निवासी निमहा थाना रामनगर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image