कोल खदान में चोरी करने घुसे १० के खिलाफ हुई कार्यवाही


कोतमा,अनूपपुर । रामनगर थाना अंतर्गत आमाडांड कॉलरी खदान में घुस कर कॉलरी के सुरक्षा कर्मियो के मना करने के बावजूद कोयला चोरी करने एवं कॉलरी के सुरक्षा कर्मियो के साथ मारपीट करने एवं अपशब्दो का प्रयोग करने की लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने १० आरोपियों के खिलाफ धारा १५१ के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार ८, ९ एवं १० दिसम्बर को लगातार इन आरोपियों द्वारा खदान के अंदर पहुंचकर गार्ड से अभद्रता करने एवं आक्रोश में आकर मारपीट करने आमदा हुए तभी पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियो के मोके पर पहुंचकर समझाईश देने के बाद भी नही मनाने पर पुलिस ने धारा १५१ के तहत १० लोगो जिनमें दुर्गेश कुमार केवट पिता चुन्नी लाल केवट उम्र २१ वर्ष निवासी कुहका, संतू पुरी पिता पिता प्रवीन पुरी उम्र २० वर्ष निवासी सेमरा, रमेश मिश्रा पिता रामदास मिश्रा उम्र ३२ वर्ष निवासी सेमरा, जियालाल पिता द्ददी चौधरी उम्र ३३ वर्ष निवासी हर्री, राधे उर्फ राजेश दुबे पिता महावीर प्रसाद दुबे उम्र २ वर्ष निवासी मलगा, छविलाल चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी उम्र १९ वर्ष निवासी पतेराटोला आमाडांड, सुमेर सिंह गोड़ पिता प्रताप सिंह गोड़ उम्र २५ वर्ष निवासी निमहा, जीवनलाल पनिका पिता टुब्लू पनिका उम्र ३० वर्ष निवासी निमहा, मंडल सिंह गोड़ पिता रामसाय सिंह गोड़ उम्र ५८ वर्ष निवासी निमहा एवं मकरंद सिंह गोड़ पिता जीवन सिंह गोड़ उम्र ३० वर्ष निवासी निमहा थाना रामनगर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image