क्राइम ब्रांच का सिपाही को लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=TWx4CK2btlw



झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर क्राइम ब्रांच का सिपाही ले रहा था  रिश्‍वत



भोपाल. क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रसाद  ने खालिद कुरैशी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 हजार की रिश्‍वत मांगी थी, लेकिन बात 6 हजार पर आकर बनी. जबकि लोकायुक्त की टीम ने उसे छह हजार की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान लोकायुक्त टीम की आरोपी को ट्रैक करने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. खालिद कुरैशी के मुताबिक प्रधान आरक्षक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था और इसी बात को लेकर  लोकायुक्त पुलिस में 2 दिसंबर को शिकायत की थी. जबकि शिकायत के बाद से लगातार प्रधान आरक्षक को ट्रैक किया जा रहा था. आज शहर की ठंडी सड़क पर कार में बैठकर 6 हजार की रिश्‍वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को दबोच लिया.शिकायतकर्ता खालिद कुरैशी का कहना है कि उस पहले से कुछ केस दर्ज हैं, जिसको लेकर प्रधान आरक्षक धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की बात कर रहा था. इसके बाद वह लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था और शिकायत के बाद आज उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक के पास से दो मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए जब्त किए हैं. जबकि अभी  कार्रवाई जारी है


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image