क्राइम ब्रांच का सिपाही को लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=TWx4CK2btlw



झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर क्राइम ब्रांच का सिपाही ले रहा था  रिश्‍वत



भोपाल. क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रसाद  ने खालिद कुरैशी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 हजार की रिश्‍वत मांगी थी, लेकिन बात 6 हजार पर आकर बनी. जबकि लोकायुक्त की टीम ने उसे छह हजार की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान लोकायुक्त टीम की आरोपी को ट्रैक करने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. खालिद कुरैशी के मुताबिक प्रधान आरक्षक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था और इसी बात को लेकर  लोकायुक्त पुलिस में 2 दिसंबर को शिकायत की थी. जबकि शिकायत के बाद से लगातार प्रधान आरक्षक को ट्रैक किया जा रहा था. आज शहर की ठंडी सड़क पर कार में बैठकर 6 हजार की रिश्‍वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को दबोच लिया.शिकायतकर्ता खालिद कुरैशी का कहना है कि उस पहले से कुछ केस दर्ज हैं, जिसको लेकर प्रधान आरक्षक धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की बात कर रहा था. इसके बाद वह लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था और शिकायत के बाद आज उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक के पास से दो मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए जब्त किए हैं. जबकि अभी  कार्रवाई जारी है


 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image