म. प्र, में नहीं थम रहे लड़कियों व छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले

दमोह। म. प्र, में लड़कियों व छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के दमोह जिले का है, जहां स्कूल जा रहीं 11वीं की छात्रा से तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की और जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले से छात्रा लहूलुहान  स्कूल पहुंची।

इससे पहले 4 दिसंबर को 12वीं की छात्रा से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की थी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी थी। जानकारी के अनुसार घर से स्कूल जा रही छात्रा का भीड़भाड़ वाले इलाके हटा सिविल अस्पताल के पास तीन युवक स्कूटी   से आए और उसके सामने अचानक से स्कूटी रोक दी। लड़की को बीच सड़क पर रोककर मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ की ।

छात्रा ने जब  विरोध किया तो आरोपियों ने उसके हाथों पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्रा जब लहूलुहान हालत में स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल उसे लेकर तुरंत हटा के सिविल अस्पताल पहुंचे। पीड़िता का इलाज कराने के बाद प्रिंसिपल उसे लेकर हटा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। प्रिंसिपल का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने में काफी समय ले लिया।


 


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image