नाबालिग से छेडछाड, 2 पर मामला पंजीबद्ध 

कोतमा,अनूपपुर । बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के अपहरण एवं छेडछाड़ का मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धारा ३६३, ३६६क, ३४२, ३५४, ३५४क, ३५४ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी के साथ सौरभ भारती एवं बादल उर्फ विकास द्वारा जबरन हाथ पकडकर छेडछाड करते हुए कमरे मे बंधक बना लिया। किशोरी के हल्ला मचाने पर दोनो आरोपी भाग खडे हुए। वहीं परिजनो के साथ घटना की शिकायत करने पर दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया गया है।