नागरिकता कानून के खिलाफ में यूपीके फिरोजाबाद-मुजफ्फरनगर में आगजनी, बहराइच-गोरखपुर में पथराव

नागरिकता कानून के खिलाफ में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बवाल जारी है। खबरों के मुताबिक, फिरोजाबाद में सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं मुजफ्फरनगर बहराईच, गोरखपुर, हमीरपुर समेत कई हिस्सों में हिंसा की खबरें है।



नागरिकता संशोधन एक्ट  को लेकर शुक्रवार को भी दिल्लीऔर उत्तरप्रदेश में जगह  जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. भीम आर्मी ने अपने प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने आजाद को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी. हाथों में तिरंगा पकड़े प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की. भीम आर्मी को सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक प्रदर्शन मार्च निकालने की अनुमति नहीं मिली थी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के निवास के पास प्रदर्शन करने पर दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली मेट्रो ने लाल किला, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद स्टेशन को बंद कर दिया है. गुरुवार को देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हुआ. तमाम आशंकाओं के मद्देनजर देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है. गुरुवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात व कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने राजधानी में शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाएं बंद दी. गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों को मौत हो गई


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image