नए साल में रेलवे ने बढ़ाया किराया यात्रियों को दिया महंगाई का गिफ्ट



महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी अधिकतम 4 पैसे तक की गई है। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा, जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर बड़ा असर होगा। किराये की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएंगी। नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराये की बात करें तो सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, वातानुकूलित श्रेणी की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
कितना बढ़ा किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - :एक पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी -: एक पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - :एक पैसे प्रति किलोमीटर
मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - :2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - :2 पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - :2 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी क्लास का किराया
एसी चेयर कार- :4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3-टियर- :4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2-टियर- :4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास- :4 पैसे प्रति किलोमीटर
 उपनगरीय  रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया  गया है.


 


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image