नशे में टल्ली पुलिस वाले ने बीच सड़क पर कार रोक कर तीन व्यक्तियों और एक महिला की अभद्रता

शहडोल जिले के बुढ़ार थाने में पदस्थ सिपाही जगतमणि विश्वकर्मा को एसपी अनिल सिंह कुशवाह ने निलंबित कर दिया है।  सिपाही जगतमणि का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। वीडियो में सिपाही कार सवार तीन व्यक्तियों और एक महिला से अभद्रता करते हुए नजर आ रहा था।



शहडोल।  शराब के नशे में शहडोल जिले के बुढ़ार थाने में पदस्थ सिपाही जगतमणि विश्वकर्मा  ने कार से जा रहे तीन युवक और एक महिला रोक ली। महिला दो युवकों के साथ कार से बाहर आई और सिपाही के हाथ जोड़ती रही। लेकिन सिपाही गंदी-गंदी गाली देता रहा। वीडियों में सुनाई दे रहा है कि एक युवक परीक्षा में देरी होने का हवाला दे रहा है, लेकिन सिपाही पर इस बात का भी कोई असर नहीं हो रहा और वो गाली देना बंद नहीं करता। काफी मिन्नत  के बाद कार में सवार परिवार वहां से निकलता है। इस बीच सड़क पर खड़े एक अन्य युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना वायरल कर दिया। जैसे ही ये वीडियो एसपी अनिल कुमार कुशवाह के पास पहुंचा। उन्होंने सिपाही को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image