नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम का हुआ भव्य स्वागत

किसी भी कार्यकर्ता की मेहनत खराब नहीं जाएगी सभी के मान प्रतिष्ठा के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर उस कार्यकर्ता के लिए खड़े रहे जो पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। सभी को साथ लेकर एक टीम भावना से काम किया जाएगा, चुनौती बड़ी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों से आंख-कान बंद करके बैठने वाले नहीं हैं



अनूपपुर,/ भारतीय जनता पार्टी संगठन ने तीसरी बार अनूपपुर जिले का नेतृत्व करने का अवसर बृजेश गौतम के हाथो में एक बार फिर से दे दिया है। लंबे समय से भाजपा के लिए नि: स्वार्थ भाव से काम करने वाले बृजेश गौतम को एक मजबूत जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है और वह नई जिम्मेदारी के साथ 7 दिसम्बर को नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचकर किए। जिसके बाद नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत अब हमारा संगठन एक नए रूप में तैयार हो गया है, हम सभी को जिम्मेदारी मिली है। उस जिम्मेदारी को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है सभी कार्यकर्ताओं को समाहित करके आगे कार्य करना है किसी भी कार्यकर्ता को विचलित होने की जरूरत नहीं है पार्टी संगठन में सबको कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर जिम्मेदारियां दी जाएगी। पार्टी की तीसरी नजर हर कार्यकर्ता पदाधिकारी पर होती है और उसके कार्यो का मूल्यांकन करती है, जिसके आधार पर सभी को जिम्मेदारी दी जाती है। किसी भी कार्यकर्ता की मेहनत खराब नहीं जाएगी सभी के मान प्रतिष्ठा के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर उस कार्यकर्ता के लिए खड़े रहे जो पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। सभी को साथ लेकर एक टीम भावना से काम किया जाएगा, चुनौती बड़ी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों से आंख-कान बंद करके बैठने वाले नहीं हैं। सरकार के उस हर फैसले का विरोध करेंगे जो जनता के हित में नहीं होगा, उस व्यवस्था और जनहित विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार के फैसले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयार रहें। स्वागत कार्यक्रम में आए हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता तथा वरिष्ठ नेता ओंम प्रकाश द्विवेदी, सुदामा सिंह, रामदास पुरी, रामअवध सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, लवकुश शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह सेंगर, जितेंद्र सोनी, सुनील गौतम, हीरा सिंह, राजेश शुक्ला, बृजमोहन सिंह, मुनेश्वर पांडेय, सुरेश गौतम, प्रभा पनारिया, पुरुषोत्तम सिंह, शिवरतन वर्मा सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image