पथेरिया BSP  विधायक को पार्टी ने किया निलंबित

बहुजन समाज पार्टी  नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.



दमोह।बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है. बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया, बहुजन समाज पार्टी अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है.'इसके बाद  बसपा विधायक रामबाई परिहार ने अपने निलंबन से घबराकर अपना बयान वापस ले लिया है। साथ ही उन्हें पार्टी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। इस कार्रवाई के होते ही पथरिया विधायक घबरा गईं। कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक रामबाई ने पहले तो मीडिया से किनारा करने का प्रयास कि या, लेकिन कुछ ही देर में वह सामने आईं और अपने ही बयान पर सफाई देते हुए सारा ठीकरा मीडिया पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया है। इतना ही नहीं मुस्लिमों को आतंकवादी कहने के अपने बयान से भी उन्‍होंने पल्ला झाड़ने का प्रयास किया।


 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image