पथेरिया BSP  विधायक को पार्टी ने किया निलंबित

बहुजन समाज पार्टी  नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.



दमोह।बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर  का विरोध कर रही है. इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है. बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है.बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया, बहुजन समाज पार्टी अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है.'इसके बाद  बसपा विधायक रामबाई परिहार ने अपने निलंबन से घबराकर अपना बयान वापस ले लिया है। साथ ही उन्हें पार्टी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। इस कार्रवाई के होते ही पथरिया विधायक घबरा गईं। कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक रामबाई ने पहले तो मीडिया से किनारा करने का प्रयास कि या, लेकिन कुछ ही देर में वह सामने आईं और अपने ही बयान पर सफाई देते हुए सारा ठीकरा मीडिया पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया है। इतना ही नहीं मुस्लिमों को आतंकवादी कहने के अपने बयान से भी उन्‍होंने पल्ला झाड़ने का प्रयास किया।


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image