पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

अवैध संबंधो की शंका पर पति ने अपनी ३८ वर्षीय पत्नी की घर में धारदार हथियार से हत्या करने के बाद स्वयं ही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया



अनूपपुर/कोतमा। फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम रक्सा मे ९ दिसम्बर की सुबह अवैध संबंधो की शंका पर पति ने अपनी ३८ वर्षीय पत्नी की घर में धारदार हथियार से हत्या करने के बाद स्वयं ही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार पूरन सिंह गोड उम्र ४० वर्ष द्वारा अपनी ३८ वर्षीय पत्नी सोना बाई की घर में धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद वे रेलवे ट्रैक धुरवासिन के पास ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर लिया। वहीं रेलवे ट्रेक में एक व्यक्ति के कटे होने की जानकारी रेलवे कर्मी ने पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर ही पाई थी की ग्राम रक्शा के सरपंच द्वारा फुनगा चौकी में सोना बाई के घर में उसकी हत्या करने की सूचना दी गई। दोनो ही मामला एक दूसरे से जुड़े होना पुलिस को समझते देर नही लगी। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद, थाना प्रभारी मनोज दीक्षित एवं चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते, एफएसएल टीम सहित पहुंच गए।  जिसके बाद भालूमाड़ा पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े पूरन सिंह गोड़ के शव का पंचनामा तैयार करते हुए उसे पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरी ओर ग्राम रक्शा में महिला की हत्या पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं पुलिस का कहना है की पीएम रिर्पोट आने के बाद भी मौत के कारणो का पता चल सकेगा। वहीं आसपास के लोगो एवं ग्रामीणो ने बताया की मृतिका सोना बाई गोड़ का मायका ग्राम परासी है, जिसका विवाह 20 वर्ष पूर्व पूरन सिंह के साथ हुआ था। महिला कुछ दिनो पूर्व अपनी बडी बहन के साथ ग्राम पकारिया गई थी जहां से वापस आने के बाद उसका पति से लगातार विवाद होता रहा और विवाद बढता देख सोना बाई अपने मायके चली गई, जहां 5 से 6 दिन मायके में रहने के बाद 2 दिनो पहले ही ग्राम रक्शा आई थी। 8 दिसम्बर को पति-पत्नी रात 11 बजे तक आग तापते देखा गया और पुन: विवाद होना बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणो में जनचर्चा है की महिला की हत्या का कारण अवैध संबंध माना जा रहा है। 
इनका कहना है
महिला के गर्दन में धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है, मामलो में पुलिस पूछताछ कर रही है।
एस.एन. प्रसाद, एसडीओपी कोतमा


Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image