पत्रकार भवन पर चला बुल्डोजर

 



भोपाल. मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन पर नगर निगम का बुल्डोजर चला है। कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने भवन को जमींदोज कर दिया।जनसम्पर्क विभाग भोपाल द्वारा और पत्रकार भवन को 30 साल लीज पर दिया गया था, जिसकी लीज 2015 में समाप्त हो गई थी, लेकिन लीज समाप्त  होने के बाद भी पत्रकार संघ ने भवन को खाली नहीं किया, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। तीन दिन पहले इस मामले में हाईकोर्ट ने भोपाल जिला प्रशासन को पत्रकार भवन में कब्जे में लेने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले भवन में ताला लगा दिया था। पत्रकार भवन में जिला प्रशासन द्वारा ताला लगाने के बाद आज सुबह तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के बाद मौके पर भारी पुलिस बल और अन्य विभाग के अधिकारी मौजद थे ।  मौके पर पहुंचे नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने धीमी कार्रवाई पर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि इंदौर की टीम से कुछ सीरवो, जिन्होंने दो घंटे में भवन को जमींदोज कर दिया और यहां 4 घंटे बाद भी आधा हिस्सा नहीं गिर पाया है  बताया जा रहा है कि पत्रकार भवन पर नगर निगम का 70 लाख रुपए बकाया है। वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मालवीय नगर में स्थित पत्रकार भवन जर्जर हो चुका था। भवन के जर्जर होने के बाद कोई हादसा न हो जाए, इसलिए भवन को तोड़ा जा रहा है। इस भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ का आफिस लग रहा था। 17 हजार वर्ग फीट में बने इस भवन को तोड़ने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है। हाईकोर्ट ने पिछले साल श्रमजीवी पत्रकार संघ और पत्रकार भवन समिति की याचिकाएं खारिज कर दी। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने कहा  था कि संघ और समिति उक्त जमीन पर अपना अधिकार साबित करने में विफल रहे हैं। कोर्ट ने कलेक्टर भोपाल के उस फैसले को सही करार दिया जिसमें लीज निरस्त कर दी गई थी। मामले के अनुसार1909 में वर्किंग जर्नलिस्ट नियनको उक्त जमीन लीज पर आवंटित की गई  थी .


सर्वसुविधायुक्त मीडिया सेन्टर बनेगा 


जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बताया है कि भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य शासन द्वारा सर्व-सुविधा युक्त मीडिया सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। इसमें ऑडिटोरियम, बैन्क्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कान्फ्रेंस रूम के अतिरिक्त आर्ट गैलरी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश-विदेश के मीडिया सेन्टरों का अध्ययन करने के बाद भोपाल में बनने वाले मीडिया सेन्टर भवन की डिजाइन तैयार कराई गई है।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया सेन्टर में कान्फ्रेंस रूम बनाया जायेगा। नव-निर्मित मीडिया सेन्टर में पत्रकारों और शोध-संस्थाओं को मीडिया के विभिन्न रूपों के अध्ययन करने में मदद मिल सकेगी। शोध के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। मीडिया सेन्टर में मीडिया एजेंसियों के लिये मीटिंग हॉल के अतिरिक्त लेक्चर थियेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जनता से जुडी रिर्पोटिंग को और बेहतर बनाने के लिये पत्रकारों को प्रशिक्षण और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के प्रबंध भी किये जायेंगे। मीडिया सेन्टर में वेब कास्टिंग की आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। इसमें पत्रकारों के लिये गेस्ट रूम भी निर्मित किए जाएंगे।


 





Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image