पुलिस ने २ वर्षीय मासूम को मिलाया परिवार से 

अनूपपुर। नगर के वार्ड क्रमांक १४ पेट्रोल पंप के पीछे ९ दिसम्बर की सुबह २ वर्षीय मासूम को अकेले लावारिस घुमते देखे जाने पर आसपास के लोगो ने बच्ची से उसका नाम पता जानने की कोशिश की गई, लेकिन बच्ची द्वारा कुछ भी नही बता पाने पर सूचना १०० डॉयल को दी गई, जहां मौके पर १०० डॉयल ने पहुंचकर आसपास के लोगो से बच्ची के परिजनो को जानने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्ची के परिजनो का कहीं पता नही चलने पर १०० डॉयल ने बच्ची को कोतवाली थाना लाया गया। वहीं ठंड को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने तत्काल ही बच्ची के लिए नया स्वेटर, जूता एवं कपड़ा मांगवाते हुए उसे पहनाया। वहीं दूसरी ओर बच्ची के परिजन लगातार उसकी खोजबीन करने में जुट गए, जहां शाम लगभग ५ बजे परिजनो को १०० डॉयल द्वारा बच्ची को कोतवाली ले जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पिता सकीर खान बच्ची को लेने कोतवाली पहुंचे और उसका नाम सफरीन बानो बताया, इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाईन भी कोतवाली पहुंच गए और बिना तस्दीक के बच्ची को देने से मना कर दिया गया। जिसमें चाइल्ड हेल्प लाईन ने उनके घर वार्ड क्रमांक १४ पुरानी बस्ती मस्जिद मोहल्ला पहुंचकर तस्दीक कर बच्ची को उसकी मॉ फतीमा बेगम को सुपुर्द किया गया। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image