पुष्पराजगढ़ विधायक ने वितरित किए अमरकंटक कोदो के पैकेट,मुख्यमंत्री ने सराहा/पारंपारिक खाद्यान्न प्रोत्साहन


अनूपपुर,। जनजातीय समूहों के विकास एवं पारंपारिक खाद्यान्न के प्रोत्साहन हेतु पुष्पराजगढ़ अंचल में कोदो चावल के प्रोत्साहन हेतु किए गए प्रयास एवं मुख्यमंत्री को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा अमरकंटक कोदो चावल प्रदान किए जाने पर सराहना करते हुए स्वयं पुष्पराजगढ़ पहुंच हितग्राहियों से मिलने की बात कही गई। विधायक पुष्पराजगढ़ द्वारा अमरकंटक कोदो ब्रांड के नाम से तैयार एवं बिक्री किए जा रहे कोदो चावल के पैकेट मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति सहित समस्त विधानसभा सदस्यों को वितरित कर किए गए प्रयास से अवगत कराया गया। विधायक ने बताया कि जनजातीय समूह के सदस्यों द्वारा स्थानीय जलवायुवीय विशेषताओं से परिपूर्ण कोदो को परिष्कृत कर अमरकंटक कोदो ब्रांड के नाम से देश के विभिन्न भागों में पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में समूह के सदस्यों द्वारा कोदो मिल स्थापित करने हेतु सहायता एवं तकनीकि मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही आईजीएनटीयू अमरकंटक द्वारा पैकिजिंग एवं मार्केटिंग में सहायता प्रदान की गई। विधायक ने कहा की क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते इस उत्पाद को वैश्विक पहचान दिलाने के कार्य में प्रयासरत हूॅ। विधानसभा सत्र में इस उत्पाद को सभी विधानसभा सदस्यों को प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक कोतमा सुनील सराफ भी उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image