रीवा में बस-ट्रक की टक्कर; एक बच्ची समेत दस की मौत, 23 घायल

घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस दौरान गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.




रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा  में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है. टक्कर में एक बच्ची और दो महिलाओं समेत दस  यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 23 घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा गुढ़ रोड के नजदीक सुबह 6:30 बजे हुआ। बस ने रास्ते में खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। एसपी अबिद खान ने बताया कि बस रीवा से सीधी जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 50 यात्री रीवा, सीधी और जबलपुर के हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना गंभीर था कि बस ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। प्रशासन ने बस को अलग करने के लिए जेसीबी मंगाई। बस के पीछे का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।घायल यात्रियों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।


 


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image