रेत खदानों की निविदाओं के वित्त्तीय प्रस्ताव खुलने की प्रक्रिया कल से शुरू होंगी

मध्यप्रदेश के 43 जिलों की खदानों के लिए 247 निविदाएं आई



भोपाल/मध्यप्रदेश के 43 जिलों में रेत खदानों के आवंटन का सिलसिला शनिवार से शुरू होगा।इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव शनिवार यानि कल से खोले जाएंगे।खनिज विभाग ने 15 दिसंबर तक नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है। फिलहाल विभाग तकनीकी प्रस्तावों का परीक्षण कर रहा है। यह प्रस्ताव भी संभाग स्तर पर खोले जा रहे हैं। नई रेत नीति के तहत 43 जिलों की खदानों को जिला स्तर पर क्लस्टर में बांटकर नीलामी की जा रही है। विभाग ने 26 नवंबर तक निविदाएं ली हैं। इस दौरान 247 निविदाएं आई हैं। इनके तकनीकी प्रस्तावों का परीक्षण चल रहा है। विभाग शनिवार से वित्तीय प्रस्ताव खोलेगा और जिस ठेकेदार ने ज्यादा बोली लगाई होगी. उसे खदान आवंटित कर दी जाएगी। इसके बाद ठेकेदार खुद पर्यावरणीय और उत्खनन की अनुमति लेगा। इसमें छह माह का समय लगने की संभावना है। ऐसे में अगली बारिश जून-जुलाई 2020 से पहले खदानों में उत्खनन शुरू होने की उम्मीद नहीं है। यदि ऐसा हआ तो निर्माण कार्यों के लिए लोगों को महंगी रेत खरीदनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि नीलामी के लिए बुलाई निविदा से विभाग भाग को सुरक्षा निधि के रूप में 614 करोड़ रुपए मिले हैं रेत खदानों के वित्तीय प्रस्ताव शनिवार से खोले जाएंगे।


इन जिलों में दोबारा टेंडर  बुलाने की तैयारी


शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, उज्जैन और शहडोल जिलों की रेत खदानों के लिए फिर से निविदा बुलाने की तैयारी कर रहा है। इनमें से शाजापुर और आगर- मालवा जिलों की खदानों के लिए किसी भी ठेकेदार ने निविदा नहीं डाली है। जबकि गुना, उज्जैन और शहडोल जिलों के लिए एक-एक निविदाएं आई हैं। रेत नीति के मताबिक दो से कम निविदा आने पर संबंधित खदानों के लिए दोबारा निविदा बुलाई जाएंगी। ।


 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image