सभी का हो अब पक्का आशियाना - बिसाहूलाल सिंह,  नपा. द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 3 करोड़ के चेक वितरित

अनूपपुर / मेरी हार्दिक इच्छा है कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में रहने वाले हर व्यक्ति का अब कच्चा घर ना रहे बल्कि सब का पक्का आशियाना बने। यह प्रयास लगातार किया जा रहा है।उक्त आशय के विचार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि वितरण एवं विधायक द्वारा प्रदत स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण आवंटन एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना कल्याण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कहीं । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी के विशिष्ट अतिथि में एवं नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि पहले 300 लोगों को आवास की राशि वितरित की गई थी इसके बाद पुनः सर्वे किया गया जिसमें 462 लोगों का नाम आया लेकिन उसमें कुछ अपात्र हो जाने के कारण 401 लोगों को प्रथम किस्त की राशि देने के लिए चयन किया गया। जिसमें 300 लोगों को आज एक एक लाख रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में प्रदत्त की जा रही है ।विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता घर, पानी, आवागमन ,शिक्षा, चिकित्सा सुविधा है। उनका प्रयास है कि नगर के 15 वार्डों में जहां जहां सड़कें नहीं है नाली नहीं है वहां इसका निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाए । उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए 14 करोड़ रुपए की लागत से टंकी का निर्माण कराया गया है जिससे पूरे शहर में पेयजल की सप्लाई हो सके । 200 बिस्तरों का अस्पताल भी स्वीकृत हो चुका है। जिसका निर्माण भी किया जाएगा और चार-पांच दिन पहले ही रेलवे के मुख्य अभियंता से बात हुई है परिवर्तित नक्शा पास हो गया है एवं जनवरी से फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो जाएगा। उनकी इच्छा है कि यह शहर विकासशील बने अच्छा घर हो ,पानी की व्यवस्था हो , नाली यह सभी होना चाहिए। शहर के विकासशील बनने के लिए नगरपालिका का दायित्व है कि वह कार्य करें उन्होंने कहा कि मेरे रहते पैसों की कहीं कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 85 लाख रुपए तालाब निर्माण के लिए दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया । उन्होंने कहा कि जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें नगरपालिका तत्काल प्रारंभ करें जिससे शहर का विकास दिखने लगे। माननीय कमलनाथ जी चुनाव पूर्व वचन पत्र में किए गए सभी वायदे पूरे करने में लगे हैं और शत-प्रतिशत वायदे 2 से 3 साल में पूरे हो जाएंगे। जिन्होंने कृषि के लिए 2 लाख तक के लोन लिए हैं उनके ऋण माफ करने की कार्रवाई भी हो रही है । विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए तीव्र गति से शहर का विकास हो। मध्यप्रदेश के अंदर अनूपपुर आदर्श नगर बने। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने भी कहा कि उनका प्रयास है कि शहर में कोई भी छानी का घर ना रहे। जिस तरह रोटी ,कपड़ा सबके लिए जरूरी है उसी तरह सबको पक्का मकान मिले। उन्होंने कहा कि 300 लोगों को आज एक एक लाख का चेक वितरित किया जा रहा है जिसके साथ ही नक्शा भी दिया जा रहा है उस नक्शा के अनुरूप ही सभी लोग अपना मकान निर्माण करें । नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने सभी पात्र हितग्राहियों से स्पष्ट रूप से कहा कि ढाई लाख रुपए की राशि से किसी को भी चाय पीने का पैसा भी नहीं दें। चाहे मैं हूं चाहे मेरे सदस्य या नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी घूस लेना एवं घूस देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने स्वागत भाषण में बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आज इस गरिमामय कार्यक्रम के मंच के माध्यम से नगरपालिका अनूपपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 463 हितग्राहियों में से 300 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि एक एक लाख रुपए प्रति हितग्राही आवास प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति के साथ संबंधित हितग्राही के खाते में अंतरित के साथ-साथ मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यक्रम के तहत दो लाख रुपए स्वरोजगार हेतु स्वीकृत पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है। वहीं विधायक जी द्वारा 300 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि शुभारंभ निर्माण अनुज्ञा पत्र प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, प्रेम कुमार त्रिपाठी ,संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला ,नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ,योगेंद्र राय ,रामाधार बैगा, अनिल पटेल, अशोक सिंह, सरदार करतार सिंह ,उदय प्रताप सिंह, राम लखन सिंह, संजय सोनी, विनय प्रजापति, वेदक पटेल ,मुरलीधर पटेल, राघवेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अनूपपुर का स्टाफ भी उपस्थित था एवं इन्होंने मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद शुक्ला ने किया।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image