शासकीय स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा

भोपाल | स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। सभी शासकीय स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस अवकाश के एक दिन पहले और एक दिन बाद रविवार आने के कारण दो दिन का अतिरिक्त अवकाश भी इसके साथ मिलेगा।
     स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को रविवार का शासकीय अवकाश रहेगा। इस तरह शीतकालीन अवकाश की अवधि 8 दिन हो जाएगी।  30 दिसंबर से स्कूल फिर से खुलेंगे। शहर के अधिकांश मिशनरी स्कूलों में भी 23 से 28 दिसंबर के बीच ही अवकाश रखा गया है। केंद्रीय विद्यालय में 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक 20 दिन का शीतकालीन ‌अवकाश रहेगा। इसके बाद 11 जनवरी को दूसरा शनिवार होने औरर 12 जनवरी को रविवार होने से यहां भी 22 दिन का अवकाश विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा| 


Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image