शिक्षक से पांच हजार की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाईस्कूल बरोदा के उच्च श्रेणी शिक्षक विजय शंकर पाठक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जैसीनगर बीईओ आफिस का बाबू गाेविंद कोरी सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त के आहरण एवं सेवा पुस्तिका वापस करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा है



सागर,लोकायुक्त पुलिस ने जिले के सागर मे जैसीनगर के बीईओ  आफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 के कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसने शिक्षक से सातवें वेतनमान की किश्त दिलाने के बदले में रिश्वत मांगी थी। कर्मचारी की पहले से एक अन्य मामले में विभागीय जांच चल रही है।लाेकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि हाईस्कूल बरोदा के उच्च श्रेणी शिक्षक विजय शंकर पाठक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जैसीनगर बीईओ  आफिस का बाबू गाेविंद कोरी सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त के आहरण एवं सेवा पुस्तिका वापस करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने ट्रैप की याेजना बनाई। शुक्रवार काे वह जैसे ही कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी आफिस के पास चाय की दुकान पर शिक्षक से रिश्वत लेने पहुंचा ताे पीछे से निरीक्षक बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने उसे दबाेच लिया। उससे रिश्वत की राशि जब्त की गई। इसके बाद सिविल लाइंस थाने लाकर पंचनामे की कार्रवाई की गई।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image