शिक्षक विहीन शासकीय हाई स्कूल जर्राटोला



उन्नयन के बाद भी शासकीय हाई स्कूल जर्राटोला खोढऱी नं. 1 शिक्षक विहीन ,असुविधाओं के बावजूद अध्ययन करने विवश छात्र-छात्राएं
कोतमा। प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के अनेको योजनाओं का संचालन किया है, जिसमें छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण करने के साथ विद्यालयो को उन्नयन किया जा रहा है, लेकिन शिक्षा देने के न तो भवन और ना ही शिक्षक? जिसके कारण छात्र-छात्राओ को पढ़ाई करने में लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला म.प्र. के अंतिम छोर एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ ग्राम जर्राटोला खोढऱी का है। विकासखंड अनूपपुर का यह विद्यालय शासकीय हाई स्कूल जर्राटोला खोढऱी नं. 1 जहां हाई स्कूल का उन्नयन वर्ष 2010 मे किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक यह विद्यालय भवन विहीन है। हाई स्कूल में १४२ छात्र-छात्राएं होने के बावजूद उनकी कक्षाएं माध्यमिक विद्यालय के भवन मे लग रही है। वही विद्यालय में प्राचार्य सहित 7 पद स्वीकृत होने के बाद भी दो शिक्षक ही पदस्थ है। अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होने के बावजूद वे कभी विद्यालय मे नही रहते। माध्यमिक विद्यालय मे ही 70 बच्चे व प्राथमिक विद्यालय मे 28 बच्चे अध्ययनरत है। शासकीय स्कूल मे प्रयोगशाला सहायक व अंशकालीन लिपिक का पद रिक्त पडा हुआ है, जिसके कारण छात्र छात्राओ अध्ययन करने में कई दिक्कते आ रही है। विद्यालय मे शौचालय की जर्जर हालत में होने पर अध्ययनरत छात्र-छात्राएं को शौचालय के लिए विद्यालय परिसर से बाहर जाना पडता है। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय मे एक-एक शिक्षक पदस्थ है। 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image