कोतमा, अनूपपुर । अधिवक्ताओ के खिलाफ २१ नवम्बर को सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किए जाने पर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए 23 नवम्बर को अधिवक्ता संघ ने कोतमा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपते हुए तसलीम अहमद के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग की गई थी, लेकिन कई दिनो में कोतमा थाना में मामला पंजीबद्ध नही होने पर अधिवक्ताओ ने कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा एवं कोतमा एसडीओपी एस.एन. प्रसाद एवं थाना प्रभारी को पुन: ज्ञापन सौपते हुए तसलीम अहमद के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध नही किए जाने पर 9 दिसम्बर से अधिवक्ता संघ थाने के सामने क्रमिक अनशन में बैठने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कोतमा पुलिस ने 7 दिसम्बर को आरोपी तसलीम अहमद के विरूद्ध धारा 153, 504 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कमेंट पर मामला पंजीबद्ध