कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पित्त मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। थोड़ी देर पहले जेल के बाहर निकले चिंदबरम का समर्थकों के हुजूम ने नारों के साथ स्वागत किया। पी चिदंबरम को लेने उनके बेटे कार्ति चिदंबरम तिहाड़ जेल पहुंचे थे।सुबह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद चिदंबरम 106 दिन बाद जेल से बाहर आए ।
नयी दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्डिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जमानत मिल गई है. चिदंबरम पर यह मामला ईडी से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है. इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.चिदंबरम ने इस मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है.चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 106 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे. कपिल सिब्बल से कांग्रेस सांसद और पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में मुलाकात की.न्यायाधीश आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दी. वह 105 दिन तक जेल में रहे. सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था