स्वच्छता का सन्देश :एनसीसी कैडेट्स ने किया सडक़ के किनारे सफाई

जैतहरी पेड्रा रोड पर लगभग १ किलोमीटर दूर तक सडक़ के दोनो किनारो पर पड़े प्लास्टिक, पॉलिथीन, डिस्पोजल के कचरो एवं दुकानो के आसपास पड़े कचरो को एकत्रित करते हुए आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर सभी एकत्रित कचरे को जलाकर नष्ट किए।



अनूपपुर। एनसीसी महानिदेशक नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं 7 एमपी शहडोल के कर्नल एन.के. यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ७ दिसम्बर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के एनसीसी कैडेट्स ने सुबह ६.३० बजे से ७.३० बजे तक विद्यालय से जैतहरी पेड्रा रोड पर लगभग १ किलोमीटर दूर तक सडक़ के दोनो किनारो पर पड़े प्लास्टिक, पॉलिथीन, डिस्पोजल के कचरो एवं दुकानो के आसपास पड़े कचरो को एकत्रित करते हुए आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर सभी एकत्रित कचरे को जलाकर नष्ट किए। इस अवसर पर प्राचार्य एच.एल. बहेलिया, जिला खेल अधिकारी बी.के. मिश्र सहित गणमान्य नागरिक भी कैडेट्स के साथ-साथ इस अभियान मे शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया। अभियान उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के एनसीसी ऑफिसर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जहां कार्यक्रम के अंत में उदय प्रताप सिंह ने सभी का इस अभियान मे शामिल होकर उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image