अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक २ स्थित सीसीटीएनएस कंट्रोल रूम के पास २१ दिसम्बर की रात लगभग ८.३० बजे कोयला लोड तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा क्रमांक सीजी १० आर १६८५ मोड में पलट गया, हाईवा वाहन पलटने से वाहन चालक एवं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जानकारी के अनुसार दामिनी कॉलरी से कोयला लोड कर मोजर वेयर जैतहरी जा रहे डंफर अचानक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन चालक रवि यादव पिता रामदयाल यादव उम्र २१ निवासी देवहरा वार्ड क्रमांक ३ एवं परिचालक अनूप यादव पिता राजू यादव उम्र १८ वर्ष निवासी खम्हरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना तत्काल आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक एवं परिचालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार हाइवा पलटा,