ट्रेवल एजेंसी पर रेलवे क्राइम ब्रांच का छापा

नियाजी ट्रेवल्स बुढ़ार ,पर्सनल आईडी पर बना रहा था आरक्षित यात्रा के रेल टिकट क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा



अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा २१ दिसम्बर को रेलवे चौक बुढ़ार स्थित नियाजी ट्रैवल्स की दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक मोहम्मद हुसैन नियाजी पिता सिराज अहमद उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ कोतमा रोड बुढ़ार के पास से ४८ नग रेलवे ई-टिकट अनुमानित कीमत लगभग ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए धारा १४३ रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह आईआरसीटीसी से नेप्च्युन कंपनी से लाइसेंस प्राप्त कर रेल ई-टिकट का व्यापार करता है साथ वह ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट अपने अवैध तरीके से बनाए गए १० निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, जिस पर उसके कम्प्यूटर से उक्त १० पर्सनल आईडी से कुल ४८ नग रेलवे ई-टिकट की कीमत ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए किया गया। वहीं उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त ५० रूपए प्रति यात्री कमीशन लेना पाया गया। वहीं पूरे मामले में उसके पार्सनल आईडी से बने रेल ई-टिकट बनाने के संबंध में वैद्यानिक दस्तावेज नही दिखाए जाने एवं अपराध स्वीकार किए जाने पर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ए. सिंह, आरक्षक पी.के. मिश्रा एवं स्थानीय पुलिस थाना बुढ़ार के आरक्षक सुनीत मिश्रा रही। 


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image