ट्रेवल एजेंसी पर रेलवे क्राइम ब्रांच का छापा

नियाजी ट्रेवल्स बुढ़ार ,पर्सनल आईडी पर बना रहा था आरक्षित यात्रा के रेल टिकट क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा



अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा २१ दिसम्बर को रेलवे चौक बुढ़ार स्थित नियाजी ट्रैवल्स की दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक मोहम्मद हुसैन नियाजी पिता सिराज अहमद उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ कोतमा रोड बुढ़ार के पास से ४८ नग रेलवे ई-टिकट अनुमानित कीमत लगभग ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए धारा १४३ रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह आईआरसीटीसी से नेप्च्युन कंपनी से लाइसेंस प्राप्त कर रेल ई-टिकट का व्यापार करता है साथ वह ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट अपने अवैध तरीके से बनाए गए १० निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, जिस पर उसके कम्प्यूटर से उक्त १० पर्सनल आईडी से कुल ४८ नग रेलवे ई-टिकट की कीमत ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए किया गया। वहीं उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त ५० रूपए प्रति यात्री कमीशन लेना पाया गया। वहीं पूरे मामले में उसके पार्सनल आईडी से बने रेल ई-टिकट बनाने के संबंध में वैद्यानिक दस्तावेज नही दिखाए जाने एवं अपराध स्वीकार किए जाने पर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ए. सिंह, आरक्षक पी.के. मिश्रा एवं स्थानीय पुलिस थाना बुढ़ार के आरक्षक सुनीत मिश्रा रही। 


Popular posts
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
भगवा कमेटी अनूपपुर जिला के युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने समीर खान लोगों ने दी बधाइयां
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image