ट्रेवल एजेंसी पर रेलवे क्राइम ब्रांच का छापा

नियाजी ट्रेवल्स बुढ़ार ,पर्सनल आईडी पर बना रहा था आरक्षित यात्रा के रेल टिकट क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा



अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा २१ दिसम्बर को रेलवे चौक बुढ़ार स्थित नियाजी ट्रैवल्स की दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक मोहम्मद हुसैन नियाजी पिता सिराज अहमद उम्र २८ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ कोतमा रोड बुढ़ार के पास से ४८ नग रेलवे ई-टिकट अनुमानित कीमत लगभग ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए धारा १४३ रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह आईआरसीटीसी से नेप्च्युन कंपनी से लाइसेंस प्राप्त कर रेल ई-टिकट का व्यापार करता है साथ वह ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट अपने अवैध तरीके से बनाए गए १० निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, जिस पर उसके कम्प्यूटर से उक्त १० पर्सनल आईडी से कुल ४८ नग रेलवे ई-टिकट की कीमत ८१ हजार ३०६ रूपए को जब्त करते हुए किया गया। वहीं उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त ५० रूपए प्रति यात्री कमीशन लेना पाया गया। वहीं पूरे मामले में उसके पार्सनल आईडी से बने रेल ई-टिकट बनाने के संबंध में वैद्यानिक दस्तावेज नही दिखाए जाने एवं अपराध स्वीकार किए जाने पर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ए. सिंह, आरक्षक पी.के. मिश्रा एवं स्थानीय पुलिस थाना बुढ़ार के आरक्षक सुनीत मिश्रा रही। 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image