अनूपपुर,। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने महरा समाज को सामुदायिक भवन लागत 10 लाख प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भूमि पूजन किया गया। जिसमें महरा समाज के लोगों प्रसन्नता जाहिर हुई। राजेन्द्रग्राम ग्राम पंचायत किरगी बस स्टैंड में सरपंच अहिल्याबाई की उपस्थिति में सामुदायिक भवन की भूमि पूजन किया गया। उपरोक्त सामुदायिक भवन से दूर दराज के लोगों को बस छूट जाना व शासकीय कार्यो में बिलंब होने के कारण असुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधा प्रदान किए जाने पर पूरे समाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त कार्यक्रम में महरा जाति विकास संगठन म.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष पूरन चंदेल, सचिव बब्बू चंद्रवंशी, महरा समाज कार्यवाहक अध्यक्ष डीए प्रकाश खानडे, शीतल प्रसाद, बलराम महरा, सुरेश कुमार महरा, अरूण कुमार चंद्रवंशी, राजाराम महरा बरबसपुर, शिव कुमार करौंदी संतलाल, शेष मणि महरा हर्रा टोला, बद्री प्रसाद महरा लमसर्री, मुकेश कुमार चंद्रवंशी जनपद सदस्य पुष्पराजगढ़, नारायण प्रसाद जरही, ठाकुरदीन, नवल प्रसाद जरही, गंगा प्रसाद, रमेश प्रसाद बहपुर, द्वारिका प्रसाद उमनिया, रामेश्वर प्रसाद महरा सहित हजारों की उपस्थिति रही।
विधायक ने दी महरा समाज को सामुदायिक भवन की सौगात