युवक की गोली मारकर हत्या

तीन आरोपियों सहित अन्य पर मामला पंजीबद्ध, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में



कोतमा,/अनूपपुर । भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी में संचालित शासकीय स्कूल के पीछे १ दिसम्बर की शाम लगभग ६.३० बजे जमुना कॉलरी निवास पिंटू सिंह पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 35 वर्ष व छोटू उर्फ  मनदीप पिता सुरजीत सिंह दोनो निवासी जमुना कॉलरी अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे, जहां शराब पीने के दौरान दोनो मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और छोटू उर्फ  मंदीप सिंह ने कट्टा निकालकर पिंटू सिंह के पैर मे गोली मार दी, जिससे पिंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घटना की सूचना संतोष पिता स्व. राजू मलिक उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ३ निवासी जमुना कॉलरी ने पुलिस को देते हुए बताया कि १५ दिन पूर्व पिंटू सिंह एवं छोटू सरदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, १ दिसम्बर रविवार की शाम को शासकीय स्कूल के पीछे ननकी बाई के घर के सामने पिंटू सिंह से छोटू सरदार तथा एक अन्य युवक था, जो दोनेा पिंटू सिंह से झगडा कर रहे थो, तभी युवक ने मोबाइल से फोन किया, जिसके कुछ देर बाद एक सफेद रंग की बोलेरो एमपी ६५ सी १४३० मे विनोद प्रजापति सदन उर्फ आदित्य केवट तथा दो अन्य युवक वहां आ पहुंचे और गाडी से उतर कर पिंटू को मारने लगे, इस बीच छोटू सरदार ने अपने कमर मे खोंस कर रखे कट्टे को निकाला और पिंटू सिंह के पैर मे गोली मार दी और सभी आरोपी गाड़ी में बैठ मौके से भाग निकले। जहां गोली चलने की आवाज सुन जमुना कॉलरी के कई लोग एकत्रित हो गए और मोटर साईकिल से पिंटू को लेकर भालूमाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पिंटू सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष मलिक की सूचना पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ मंदीप पिता सुरजीत सिंह सरदार, सदन उर्फ आदित्य केवट, बिन्नू उर्फ  विनोद प्रजापति सभी निवासी जमुना कॉलरी एवं तीन अन्य के विरूद्ध धारा 302, 34 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए सभी आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, वहीं पुलिस ने बताया की मृतक पिंटू सिंह एवं आरोपी छोटू उर्फ मंदीप सिंह के विरूद्ध थाने मे चार से पांच मामले दर्ज है साथ ही दोनो के विरूद्ध हाल ही मे जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तुत की गई है। वहीं आरोपी बिन्नू उर्फ  विनोद प्रजापति के विरूद्ध भालूमाड़ा, कोतमा एवं जैतहरी थाने मे हत्या, लूट एवं अपहरण के मामले दर्ज है। वहीं मृतक जमुना कॉलरी मे अकेला रहता था, मृतक का निवास बिहार प्रांत के सहरसा मे है, जहां मृतक के परिजनो को २ दिसम्बर को देर शाम तक जमुना कॉलरी पहुचेगें जिसके कारण शव का पीएम आज ३ दिसम्बर को करवाया जाएगा। 
इनका कहना है
आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
एस.एन. प्रसाद, एसडीओपी कोतमा 


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image