डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने किया ट्रैप


डबरा। लोकायुक्त टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए जनशिक्षा केंद्र में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चपरासी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया  लोकायुक्त ने यह कार्यवाही समूह संचालक के शिकायत के बाद की  जानकारी के अनुसार वह दोनों खाद्यान कूपन के रिकॉर्ड देने के बदले में यह रिश्वत मांग रहे थे देवरा गांव के बजरंग स्वसहायता समूह संचालक के बेटे ब्रजेन्द्र रावत ने खाद्यान कूपन का रिकॉर्ड मांगा था।जन शिक्षा केन्द्र में पदस्थ डेटा कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं चपरासी धर्मेंद्र पाठक ने रिकॉर्ड देने के बदले बृजेन्द्र से तीन हजार की रिश्वत देने के लिए कहा, रिश्वत की मांग से परेशान बृजेन्द्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे रूपए देकर फरयादी बृजेन्द्र रावत को जन शिक्षा केन्द्र भेजा | जैसे ही विजेन्दर ने डेटा एंट्री कम्प्यूट ऑपरेटर व चपरासी को रिश्वत की रकम दी,लोकायुक्त टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।