अहमदाबाद /भाजपा सांसदों के बाद अब विधायक भी गुजरात की रूपाणी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाने लगे हैं। भाजपा विधायक केतन ईनामदार ने जनता के काम नहीं होने व उपेक्षा से तंग आकर बुधवार को विधायक पद से ही इस्तीफा सौंप दिया। वडोदरा जिले की सावली विधानसभा से चुने गए विधायक केतन ईनामदार ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा कि सरकार व प्रशासन में संकलन का अभाव है। मंत्री व अधिकारी उनके क्षेत्र के विकास व जनता के कार्यों को लेकर उदासीन हैं। उनकी सिफारिश के बावजूद उनकी व उनके कामों की उपेक्षा की जाती रही है प्रदेश की राजनीति में इसे मुख्यमंत्री रूपाणी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा मिलने से इन्कार किया है
गुजरात के बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा- सरकार में कोई नहीं सुनता उनकी बात