प्रशासनिक अधिकारी को किसी को थप्पड़ मारने की इजाजत नहीं होती है, यह जनता के मुंह पर नहीं है बल्कि लोकतंत्र के चेहरे पर तमाचा है, इसलिए हमारी मांग है कि जिसने तमाचा मारा है, उस पर एफआईआर दर्ज की जाये : शिवराज सिंह
भोपाल । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कुछ दिन पहले सीएए के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। एक तरफ जहां प्रशासन की ओर से 150 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है, वहीं आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर पर जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमे कांग्रेस नेताओं की तुलना राक्षसों से करते हुए कहा- सुन लो कमलनाथ, तुम्हारी लंका को हम जलाकर राख कर देंगे और कलेक्टर से पूछा कि मैडम, आपको किसने अधिकार दिया था, प्रशासनिक अधिकारी आप हैं, क्या आपको संविधान अधिकार देता है कि जब चाहें किसी को भी थप्पड़ जड़ दें? क्या कानून आपको इसकी इजाजत देता है?भाजपा नेता राजगढ़ में जिला कलेक्टर कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के खिलाफ एफआइआई दर्ज कराने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर यहां आकर शिकायत पत्र ले लेंगे तो ठीक, वरना हम थाने पहुंचेंगे। इसके बाद पुलिस के अधिकारी मंच पर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर कराने का शिकायती पत्र लिया।