मंदसाैर में कोहरे के कारण जीप और ट्रक में टक्कर, एक महिला की माैत, 9 घायल

घने कोहरे के कारन गुजरबर्डिया शवयात्रा में शामिल होने जा रहे परिवार की जीप  दलौदा थाना क्षेत्र के अफजलपुर रोड पर सामने से आए एक ट्रक से  जा भिड़ी जिसमे एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए।



मंदसौर/मध्यप्रदेश में घने कोहरे का असर वहां चालकों पर पद रहा है इसी के चलते  मंदसाैर के दालाैदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। घायलाें में तीन की हालत गंभीर है। सभी को मंदसौर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण ट्रक और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना के बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करजु निवासी एक जीप में सवार होकर गुजरबर्डिया शवयात्रा में शामिल होने जा रहे थे। दलौदा थाना क्षेत्र के अफजलपुर रोड पर सामने से आए एक ट्रक से इनकी जीप जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लाेग दब गए। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसा देख तत्काल एंबुलेंस 108 और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बमुश्किल सभी लोगों को जीप से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां 60 वर्षीय नंदी बाई पति राम निवास निवासी करजु की मौत हो गई, जबकि 9 घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ।


ये हुए  घायल 


राधाबाई पाटीदार (40), यशोदाबाई (65), राजू पाटीदार (45), मनीषा पाटीदार (30), गंगाबाई पाटीदार (40), मांगीदार पाटीदार (65), संजय पाटीदार (40), मांगीलाल (30), गायत्री पाटीदार (30)।


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image