मप्र के बालाघाट सिवनी में गिरे ओले शहडोल अनूपपुर में तेज बारिश ने बढ़ाई ठण्ड


मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 35 जिलों में 24 घंटे के अंदर भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर कई इलाकों में मौसम अचानक बिगड़ गया। देर रात सिवनी में जमकर ओले बरसे, वहीं बालाघाट में भी ओलावृष्टि हुई। शहडोल में भी बारिश का दौर जारी है। इंदौर सहित आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा


मध्य प्रदेश के सिवनी में देर रात 2 बजे जमकर ओले गिरे, वहीं बालाघज्ञट के निलजी, पल्हेरा और समनापुर में भी ओलावृष्टि हुई। आज सुबह से यहां बारिश होती रही। शहडोल संभाग  में लगातार पिछले दिनों हुई जमकर बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। रात में औसत 9 मिलीमीटर बारिश शहडोल जिले में दर्ज की गई है। इस बारिश ने ठंडक बढ़ा दिए और हालात असामान्य हो गए हैं। स्कूलों में फिलहाल छुट्टी है, जिससे बच्चों को कुछ राहत मिली है। लेकिन गलन भरी सर्दी से लोग घर में ही रहे। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अभी दक्षिणी गजरात के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हआ है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम मप्र की ओर एक द्रोणिका भी जा रही है। इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। दो दिन में इंदौर में भी बंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा अरब सागर से इंदौर में नमी आ रही है, इससे शहर में कोहरे व धुंध की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के  कई शहरों में गलन वाली शर्दी  होने वाली है  बादलों के कारण प्रदेश का न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री  तक बना है, इसके साथ की भोपाल, रतलाम, उज्जैन , शाजापुर, टीकमगढ़, इंदौर, खजुराहो , ग्वालियर, दमोह एवं नौगांव में कोहरा छाया रहा , मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में होशंगावाद , शहडोल जबलपुर, भोपाल,रीवा और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं तथा ग्वालियर, दतिया, मुरैना एवं भिंड जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image