नायब तहसीलदार और उसका सहायक  25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाये 
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक नायब तहसीलदार पर 25 हजार रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। जानकारी मिली है कि अवैध उत्खनन में लगे एक वाहन को छोड़ देने के एवज में अफसर ने रूपए की मांग की थी। जारी है रेत के नाम पर रिश्वत का खेल 


 

पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर के  पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब और प्रभारी तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली  को छोड़ने के एवज में रिश्वत  मांगी  थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  रामेश्वर यादव ने बताया कि   ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में पन्ना जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला  द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है । आज लोकायुक्त की टीम ने DSP राजेश खेड़े और निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नायब  तहसीलदार रविशंकर शुक्ला और उसके सहायक , देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के निवास पर ट्रेप की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार ने 40 हजार रुपये मांगे थे।लेकिन सौदा  25000  में तय हुआ आरोपी तहसीलदार पर भ्रष्टाचार अधिनियाँ के तहत मामला दर्ज़ किया गया है

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image