पंचायत सचिव को तीन हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

अमरपाटन जनपद के ग्राम पंचायत सुआ के अंतर्गत किए जाने वाले बाउंड्री निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढों के भुगतान की राशि निकालने के एवज में  सचिव द्वारा 3000 रुपए की मांग की गई थी



सतना/ मप्र में लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारियो कर्मचारियों के हौसले बुलंद है रीवा लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया ।अमरपाटन जनपद के सुआ पंचायत सचिव मुन्ना लाल अग्रवाल को तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया ।पंचायत सचिव मुन्नालाल ने पंचायत निधि से स्कूल की बाउंड्रीबाल के पिलर का खोदे गए गड्ढो के भुगतान में पांच हजार की रिश्वत मांगी थी 2000 पहले ले चुका था और तीन हजार लेते पकड़ा गया । अनंत राम पटेल ने लोकायुक्त पुलिस से ग्राम पंचायत सुआ सचिव मुन्नालाल अग्रवाल की शिकायत की थी ।ग्राम पंचायत सुआ के अंतर्गत किए जाने वाले बाउंड्री निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढों के भुगतान की राशि निकालने के एवज में 3000 रुपए की मांग की गई थी ।सचिव मुन्ना लाल अग्रवाल को आज रिस्वत की ₹3000 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा रंगे हाथों ग्राम पंचायत सुआ में गिरफ्तार किया गया कार्यबाही  जारी है।