भोपाल/ मध्य प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और वर्तमान में भोजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा को भोपाल की विशेष अदालत ने चेक बाउंस के मामले में 6 महीने जेल की सज़ा सुनाई है.राजधानी की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। चेक बाउंस और रकम न लौटाने के चार अलग-अलग मामलों में मंत्री पटवा को छह महीने की सजा और 45 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। शुक्रवार को सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने चारों मामले में 50-50 हजार रुपए की जमानत देकर पटवा को हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया है।न्यायाधीश सुरेश सिंह ने चारों मामलों में आरोपी सुरेंद्र पटवा पर कुल चेक राशि 30 लाख रुपए हुई थी। इसकी डेढ़ गुना राशि का जुर्माना यानी करीब 45 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है पिछले साल 19 दिसंबर को चेक बाउंस के 2 अन्य मामलों में अदालत ने पटवा पर 30 लाख रुपए जुर्माना करते हुए 6 महीने की सजा सुनाई थी।पहले केस में इंदौर निवासी संजय जैन से पटवा ने अपने कारोबार के लिए 9 लाख रुपए उधार लिए थे और अदायगी के लिए 9 लाख रुपए का चेक दिया था। दूसरे मामले में इंदौर निवासी सारिका जैन से पटवा ने साढ़े 9 लाख रुपए लिए थे और चेक दिया था। तीसरे मामले में इंदौर निवासी माया जैन ने पटवा को साढ़े 6 लाख रुपए उधार दिए थे। चौथे मामले में इंदौर में रहने वाली अनिता मित्तल से पटवा ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे।