बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी ,4 घायल

बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व में  पर्यटकों को घुमाते समय जिप्सी पलट गई। इसमें सवार कोलकाता से आए चार पर्यटक जख्मी हो गए। उमरिया जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद तीन पर्यटकों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर किया गया है। 



उमरिया.  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितोली जोन में पर्यटकों से भरी एक जिप्सी पलट गई। जिप्सी के पलटने से उसमें सवार 4 पर्यटक घायल हो गए। घटना में चालक और गाइड को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि जहां पर जिप्सी पलटी, वहां से कुछ दूरी पर बाघ भी देखा गया है। किसी भी पर्यटक की हालत चिंताजनक नहीं है। घटना में पर्यटक देवाशीष भट्टाचार्य, अमरेंद्र मंडल, मनोज हलदर और शुक्ला पाल जख्मी हुए हैं। साथ ही जिप्सी चालक पंकज को भी हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ जब खितोली में जिप्सी चालक पंकज अपनी जिप्सी को लेकर आगे बढ़ गया लेकिन आगे जाने के बाद उसे पता चला कि पीछे बाघ की साइटिंग हो रही है। पंकज ने जिप्सी को तेजी से बैक किया और वापसी के लिए मुड़ा इसी दौरान जिप्सी स्लिप कर गई और पलट गई। जिप्सी के पलटने पर घटनास्थल पर मौजूद दूसरे जिप्सी चालक मदद के लिए आगे बढ़े और पर्यटकों को उठाकर पर्यटकों जिप्सियों से पर्यटकों को ताला लाया गया और वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इन घायलों को जबलपुर भेज दिया गया।


 


Popular posts
भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रचार मंत्री बने जयप्रकाश मिश्रा लोगों ने दी बधाइयां
Image
शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं:चैतन्य मिश्रा
Image
ग्राम पंचायत बिजौडी में भ्रस्टाचार की कलेक्टर और जिप. सीईओ से हुई शिकायत
Image
मध्यप्रदेश की ‘‘राजनैतिक पिच’’ पर भाजपा का दुक्का, चौका, "छक्का नहीं सत्ता!(सात)" ‘‘सत्ता के लिए सात’’
Image
प्रदेश में भगवा पार्टी की कार्यकारिणी का हो रहा विस्तार,सुभाष गुप्ता शहडोल के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Image