दिल्ली के दंगल में "आप" का मंगल

राजधानी दिल्ली के चुनावी रण  में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा 8 सीटों पर लुढ़कती दिख रही है.



आप के प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई, कहा- मेरी शुभकामनाएं आपके साथ 


चुनाव 2020 के नतीजे करीब-करीब घोषित हो गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पार्टी की जीत पर जश्न मनाया। पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल, वरिष्ठ नेता गोपाल राय समेत अन्य नेताओं के साथ जीत का इजहार किया। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।इस चुनाव परिणाम को देखकर कहा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्‍ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। AAP की इस जीत पर पार्टी वर्कर्स समेत पूरी दिल्‍ली जश्‍न मना रही है उधर, जिन सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं वहां पर विजयी उम्मीदवार जश्न मना रहे हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा भी राजेंद्र नगर से चुनाव जीत गए हैं। वे पहली बार कोई चुनाव जीते हैं। नतीजे घोषित होने के बाद राघव ने रोड शो करके राघव ने जनता का धन्यवाद किया।पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सभा का संबोधित करते हुए  कहा कि अमित शाह की सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरी ताकत लगाई, लेकिन दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे केजरीवाल को बहुमत दिलवाया। दिल्ली की जनता ने बता दिया कि उनका बेटा देशद्रोही नहीं देशभक्त है। बीजेपी के इस दावे की जनता ने हवा निकाल दी। बता दें कि भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में केजरीवाल को शाहीन बाग में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन का कथित तौर पर समर्थन करने का आरोप लगाते हुये उन्हें 'आतंकवादी' बता दिया था। इस बीच सिंह ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, भाजपा ने चुनाव जीतने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन चुनाव में जीत मिली दिल्ली के बेटे को दिल्ली वालों ने विकास के नाम पर वोट दिया।


Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image