नसबंदी पर राजनीति गरमाने के बाद सरकार ने शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र इकाई की संचालक छवि भारद्वाज को हटा दिया है। मिशन की मप्र इकाई द्वारा 11 फरवरी को आदेश जारी किया गया था कि पुस्र्ष नसबंदी का लक्ष्य पूरा नहीं कराने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा और अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
भोपाल. पुरुष नसबंदी का टारगेट पूरा करने में सख्ती बरतने का ऑर्डर देने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की संचालक आईएएस अफसर छवि भारद्वाज पर एक्शन हो गया है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग से हटा दिया गया है. शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार छवि भारद्वाज को अब मंत्रालय में OSD बनाया गया है. वो इससे पहले कलेक्टर जबलपुर और भोपाल में नगर निगम कमिश्नर रह चुकी हैं. जबलपुर में दुर्गा विसर्जन समारोह के दौरान हुड़दंगियों को लाठी से खदेड़ने पर भी वो चर्चा में आयी थीं.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की संचालक आईएएस अफसर छवि भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्रालय से हटा दिया गया है. पुरुष नसबंदी का टार्गेट हासिल करने के लिए सख्त आदेश देने के बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था और सियायत शुरू हो गयी थी. मीडिया में खबर आने पर इस पर राजनीति तेज हो गयी थी. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आदेश वापस ले लिया और मिशन संचालक छवि भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्रालय से हटाकर मंत्रालय में OSD बना दिया गया है.
नसबंदी के आदेश पर गरमाई राजनीति,छवि भारद्वाज स्वास्थ्य मंत्रालय से हटायी गयीं