पुलवामा बरसी में शहीद जवानों को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से पूछे सवाल

पुलवामा हमले को एक साल हो गए हैं. आज पहली बरसी है. हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. पहली बरसी पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है.



पुलवामा आतंकी हमले को आज पूरे एक साल हो चुके है। आज ही के दिन पुलावमा में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने शहीदों को याद करते हुए कहा मोदी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही तीन सवाल किए हैं।


पुलवामा आतंकी हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ है?
पुलवामा हमले की जांच में क्या निकला है?,
पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी सरकार में अभी तक किसे सुरक्षा में चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है जिसकी वजह से यह हमला हुआ?


एक साल पहले क्या हुआ था


14 फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। कार में आरडीएक्स के सहारे सीआरपीएफ के काफिले में धमाका किया गया था। इस हमले की चपेट मेंसीआरपीएफ की एक बस आ गई थी और उस बस में 40 जवान मौजूद थे। शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं। देश इन शहीदों को याद कर रहा है।


 


 


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image