तीसरी बार बने दिल्ली के मुख्यमंत्री,अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल, ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीसरी बार ली शपथ, 6 विधायक बने मंत्रीदेश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है। दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने इस चुनाव में एक नई राजनीति को जन्म दिया है, और वो है काम की, स्कूल की, अस्पताल की, सस्ती बिजली की और अच्छी सड़कों की, महिलाओं की सुरक्षा की, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राजनीति है:अरविंद केजरीवाल



अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी शामलि हुए। उनके आलावा कई अहम लोग शामिल हुए। इस बार के शपथग्रहण कार्यक्रम कुछ खास रहा। दरअसल शपथ लेने के दौरान केजरीवाल के साथ मंच पर 50 ‘खास’ लोग भी मौजूद थे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीसरी बार सीएम पदी की शपथ ले ली है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में कई अहम लोग शामिल हुए। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजैन्द्र पाल गौतम शामिल हैं। यह सभी विधायक पिछली सरकार में भी मंत्री थे।केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी शामलि हुए। उनके अलावा कई अहम लोग शामिल हुए। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी को भी न्योता दिया गया था, लेकिन वह शामिल नहीं हुए।  शपथ लेने के दौरान केजरीवाल के साथ मंच पर 50 'खास' लोग मौजूद थे। यह लोग कोई वीआईपी नहीं बल्कि राजधानी की तस्वीर पेश करने वाले आम दिल्लीवासी थे।सीएम पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह आपकी जीत है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में हम लोगों की यहीं कोशिश रही है कि किस तरह से दिल्ली का तेजी से विकास हो और अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आगे कैसे ले जाना है हम बात इस पर काम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी राजनीतिक उठा-पटक हुई उसे भूल जाओ। हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना। उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है। दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं। मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने इस चुनाव में एक नई राजनीति को जन्म दिया है, और वो है काम की, स्कूल की, अस्पताल की, सस्ती बिजली की और अच्छी सड़कों की, महिलाओं की सुरक्षा की, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राजनीति है।


 


 


 


 


Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image