अनूपपुर में बैंक कर्मचारी को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्र साहू के खिलाफ चेक डिसऑनर की एक शिकायत हुई थी, जिसे रफा -दफा करने के लिए रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति ने 60 हजार रुपये की माँग की थी, लोकायुक्त पुलिस  ने राजेन्द्र साहू से धीरेन्द्र और कमल को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा।



अनूपपुर। चेक बाउंस की शिकायत को रफा दफा करने और एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज में शिकायतकर्ता राजेन्द्र साहू से 60 हजार रुपए की मांग तथा राजेन्द्र साहू द्वारा लोकायुक्त में किए गए शिकायत पर शनिवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने रामनगर में छापामार कार्रवाई की। जिसमें दैनिक भोगी कर्मचारी धीरेन्द्र सिंह पटेल को रंगो हाथ लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा जबकि मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक को पाते हुए रामनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति फरार हो गया लोकायुक्त की टीम ने शाम को यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता 36 वर्षीय राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू निवासी न्यू राजनगर कॉलरी थाना रामनगर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी जिसमें तीन लोगों के नाम नामजद कराया था। इनमें राम प्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक थाना रामनगर, कमल देव मंडल हेड कैशियर सेंट्रल बैंक न्यू राजनगर, आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण (संसोधन)अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा रीवा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल के नेतृत्व में किया गया। 


Popular posts
मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जिला बल में संविलियन हेतु मंत्री रामलाल को सौंपा गया ज्ञापन
Image
मुरारी लाल पाण्डेय भ ग वा पार्टी के रास्ट्रीय महा मंत्री नियुक्त
Image
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष बने रियाज अहमद लोगों ने दी बधाइयां
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के सभी नागरिक हिंदू तथा समान पूर्वजों के वंशज – शोध छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Image