भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित साइना रिसोर्ट पर अतिक्रमण हटाने कार्रवाई

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी विधायक संजय पाठक के रिसॉर्ट को प्रशासन ने ढहा दिया. संजय पाठक ने कांग्रेस पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.



उमरिया/ मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच शनिवार को बीजेपी विधायक संजय पाठक का रिसोर्ट ढहा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि पहले ही भूमि अतिक्रमण को लेकर नोटिस दे दिया गया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. संजय ने कांग्रेस पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.मध्यप्रदेश के  उमरिया जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित साइना रिसोर्ट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और इसके बाद वहां लगी फसल पर जेसीबी चला दिया। जिला प्रशासन का कहना है कि इलाके में 11 रिसोर्ट की जांच के बाद 12 फरवरी को कार्रवई के निर्देश जारी किए गए थे। यहां प्रशासन द्वारा करीब 2 एकड़ क्षेत्र में अतिक्रमण होना बताया जा रहा  है. इसके बाद रिसॉर्ट को ध्वस्त किया गया वहीं इस कार्रवाई के बाद संजय पाठक ने कांग्रेस पर आरोप लगया है. पाठक ने कहा है कि ये कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. 


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image