एक तरफ korona  दूसरी तरफ लाइट का रोना


3 सप्ताह से अधिक विद्युत सप्लाई ठप एसईसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर
 रामनगर /अनूपपुर। कोयलांचल क्षेत्र हसदेव एरिया अंतर्गत रामनगर सबेरिया के रविनगर कॉलोनी में 3 सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली कर रहा प्रबंधन व तीन दिवस से कॉलोनी में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है जिसे कि प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की तत्परता दिखाते हुए  कॉलोनी में निवासरत कॉलरी कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कॉलोनी के ट्रांसफार्मर 1000 केवीए जो कि 20 दिन पूर्व प्रबंधन कि लापरवाही से जल चुका जल चुका था  जिसे प्रबंधन द्वारा आज दिवस तक सुधारा नहीं जा सका, कॉलोनी में निवास सैकड़ों कालरी कर्मचारी अंधेरे में व्यतीत करने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ जहां पूरा विश्व नोबेल कोरोनावायरस से जूझ रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत लॉक डाउन कर इस बीमारी से जूझ रहे हैं ऐसे में रविनगर कॉलोनी के कर्मचारियों को दिन-रात बिना बिजली के बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं जोकि कालोनी  में बिजली की सफाई पूरी तरह ठप हो चुकी है जिस पर प्रबंधन द्वारा  संकट की घड़ी में ध्यान नहीं दिया जा रहा है उक्त संबंध में जब जानकारी के लिए कलेक्टर अनूपपुर  व हसदेव एरिया प्रबंधन को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया


Popular posts
खोडरी के पुजारी की मौत मामले में कोतमा पुलिस के विरुद्ध जांच की मांग
Image
चिन्मयानंद केस, लापता छात्रा राजस्थान में मिली
Image
डॉक्टर वी पी एस चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने हेतु की घोषणा
Image
कोरोना अलर्ट/वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकर
Image
जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले ,अंकुश मिश्रा को सहायक संचालक जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल
Image