एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज,किसान से नक्शा सुधारने के लिए दो लाख रुपए,की रिश्वत मांगी ,

किसान से नक्शा सुधारने के लिए मांगे थे दो लाख रुपए, 50 हजाररु.गेस्ट हाउस में लिए, एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज



भोपाल।  मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस संगठनकी भोपाल इकाई ने बुदनी एसडीएम वरुण अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अवस्थी पर आरोप है कि उन्होंने किसान से नक्शा सुधारने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जिसमें से वह 50 हजार रुपए ले चुके थे। बाकी की रकम लेते मामला लोकायुक्त पुलिस  के पास पहुंच गया। इस बात की खबर एसडीएम को भी लग गई और वह कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शिकायत सीहोर जिले के रेहटी में रहने वाले जितेन्द्र गौर ने की थी। उसकी इटावा गांव के जदीद में जमीन हैं। यह खेती वाली जमीन है जिसका नक्शा सुधारकर डायवर्सन किया जाना था। इसके लिए जितेन्द्र गौर ने बुधनी एसडीएम वरुण अवस्थी के कार्यालय में आवेदन दिया था। इस काम के बदले में वरुण अवस्थी ने दो लाख रुपए मांगे थे। जिसकी पहली किस्त जितेन्द्र गौर ने 1 मार्च को दी थी। इस दिन रविवार था इसके बावजूद जितेन्द्र गौर को वर्धमान फेब्रिक्स कंपनी के नर्मदा गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 में उसे बुलाया गया था। इस बात की पुष्टि गेस्ट हाउस के रजिस्टर से हुई है। एसडीएम ने बाकी रकम लेकर 6 मार्च को बुलाया था। जिसकी शिकायत जितेन्द्र गौर ने 3 मार्च लोकायुक्त पुलिस संगठन से कर दी थी। रिश्वत मांगने की लगभग एक घंटा लंबी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की गई। डीएसपी नवीन अवस्थी, टीआई मुकेश तिवारी कार्रवाई के लिए पहुंचे तो बुदनी एसडीएम भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में उन्हें लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image