जयपुर के होटल में रुकेंगे मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक,


भोपाल / मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बीच बीजेपी कांग्रेस अपने अपने विधायकों को बचाने में लगे हुए हैं.  बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में रोका हुआ है. वहीं, कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर बुधवार को जयपुर जाने की ख़बर है.जयपुर एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो सभी कांग्रेस विधायक एक विशेष विमान से जयपुर आएंगे. सूचना ये भी है कि इनके साथ चार निर्दलीय विधायकों को भी जयपुर लाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो इनके रुकने के लिए ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में कमरे बुक किए गए हैं. सीएम हाउस में मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों से स्पष्ट कहा कि नंबर हमारे पास हैं और फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करेंगे। कमलनाथ का दावा है कि बेंगलुरु गए 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। पार्टी आलाकमान ने इन विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी मंत्री गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा और डीके शिवकुमार को सौंपी है। गोविंद सिंह और सज्जन कुमार बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही 19 विधायक भी जयपुर शिफ्ट किये जा सकते है  


 


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image